Aulad ke Bina Jivan in Hindi - औलाद के बिना जीवन अधूरा है

Aulad ke Bina Jivan in Hindi

नमस्कार दोस्तो 
आज हम बात करेंगे Aulad के बारे में, जीवन मे Aulad का कितना महत्व होता है, Aulad ke bina jivan मे क्या परेशानियां होती है Aulad हो तो कैसी हो,


Aulad ke Bina Jivan in Hindi
औलाद के लिए पैसा कमाना चाहिए या नहीं, क्या औलाद सचमुच बुढ़ापे का सहारा होता है, आज हम आपके साथ इन्ही मसलों पर विचार करेंगें अगर आपका कोई सुझाव हो तो कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Aulad ka Sapna

लड़का हो जा लड़की शादी से पहले हजारों सपने होते है हजारों सपनो के बीच Aulad का सपना सबसे बड़ा सपना होता है, हर लड़की को मां बनने का सपना जीवन का एक महत्वपूर्ण सपना होता है और यहीं बात एक जबान लड़के पर भी लागू होती है हर लकड़ा जब शादी करके दुल्हन को अपने घर लेकर आता है तो अक्सर पहली रात को यहीं बातें होती है।

''जिंदगी जीने के लिए कोई बहाना तो चाहिए
प्यार के गीत गाने को कोई तराना तो चाहिए
मिलते हैं लोग इस यहाँ में हजारों
इन हजारों में कोई अपना दीवाना तो चाहिए''


Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Bache Paida Nahi Hote To

अगर शादी के एक दो साल बाद बच्चा बच्ची न हो तो कॉमेंट चालू हो जाते है, रिश्तेदारों के, मुहाले बालों के, पता नहीं क्या क्या बकते है लोग, अगर तीन चार साल शादी को हो जाएं तो बस फिर तो क्या कहने, लड़की को बांझ बोला जाता और पता नहीं क्या क्या, दूसरी तरफ़ लड़के का भी यहीं हाल होता है, औलाद न होने के कारण ये सबसे बड़ी परेशानी होती है।

Aulad ke Bina Jivan in Hindi - औलाद के बिना जीवन अधूरा है


''चाँद से पूछो इन सितारों से पूछो
खुदा के बनाये इन नजारों से पूछो
खुदा से पूछो उसकी खुदाई से पूछो
तुम मेरे लिए क्या हो, हो सके तो
अपने दोनों के बीच की जुदाई से पूछो''


Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Bache Aapni Khushi Se Paida Nahi Hote

एक बात तो क्लियर है की बच्चों का पैदा होना बच्चों की कोई मजबूरी नहीं होती Kadva Sach है, हो सकता है किसी को मेरी ये बात बुरी लगे, हम बच्चे खुद पैदा करते हैं, हमे ही शौक होता है मां बाप बनने का इससे कोई भी मां बाप इनकार नहीं कर सकते, लोगों की बातों का डर हमे सताता है बच्चों को नहीं, बांझ कहलाने से हमें घिन आती है बच्चों को नहीं, तूं बाप नहीं बन सकता इन सब बातों का डर हमें होता है जन्म लेने वाले बच्चे को नहीं, लगता है ये बात तो समझ में आ गई है,

Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Hamari Pahchan

औलाद हमारी सबसे बड़ी पहचान होती है, Jivan Bhar और Marne Ke Vaad औलाद नेक है तो फिर बात ही कुछ और होती है, हर एक जोड़े का औलाद के बिना जीवन अधूरा है हमारे पास धन कितना भी हो, जब हम किसी से मिलते हैं तो सबसे पहले हमें यहीं पूछा जाता है बाल बच्चे सब खैरियत से हैं,
अगर बच्चे नहीं है तो लोग यह बात अवश्य बोलते हैं, कि क्या करेगा ये इतने धन का, इसके मरने के बाद लोग ही मजे लेंगे वगैरा वगैरा वगैरा बहुत बातें होती है ।

Aulad ke Bina Jivan in Hindi



"तुम ही वो वजह हो,जो हमे जीना सीखा दिया,
अकेले थे हम जहां,तुमने दुनियां से मिला दिया,
अब तो पहचान बन रही है, छोड़कर मत जाना,
तुम्हारी मेहरबानी ने पतंगे को आसमां से मिला दिया"

Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Aulad ke Liye dhan jama karen

मेरा जवाब होगा हां, बस इतना कि उन्हें पता होना चाहिए कि धन कैसे कमाया जाता है Dhan kaise kamaya jata hai, औलाद को कभी भी जे मत महसूस होने दें की आपके पास क्या कुछ हैं, अगर आपके पास धन बहुत हैं तो हो सकता है बच्चे उसका गलत इस्तेमाल करें, अगर औलाद नेक है तो बात कुछ और है, अगर नालायक aulad है तो उसे तो बिलकुल पता नहीं चलना चाहिए ।

Aulad ke Bina Jivan in Hindi - Budape Ka Shara

जब इंसान बूढ़ा हो जाता है तो उसे सहारे की जरूरत होती है, फिर ये सहारा अगर अपनी aulad का मिले तो बहुत अच्छा लगता है, आजकल तो अच्छी औलाद भी किस्मत वालों को नसीव होती है नहीं तो बूढ़ापे में तो मां बाप को Baridashram में छोड़ दिया जाता है,
ये जरूरी नहीं की हर औलाद ऐसी ही होती है, कई बार हमारी ही गलतियों के कारण हमे ऐसी परसिस्थियों से गुजरना पड़ता है,

जब बच्चे जवान हो जाएं, तो कभी भी उन्हें बच्चे मत समझे उनको अपने काम खुद करने दें, उनको घर की जिमेवारी संभालने दें, अगर बच्चे बखूबी सब काम काज संभाल रहे हैं तो उसके बीच अपनी टांग मत घुसेडें (इस मुद्दे पर हम फिर कभी विचार करेंगे)

जिसके बच्चे नहीं होते कभी उनसे पूछ कर देखो ऐसे हज़ारों videos आपको youtube पर मिल जाएंगे, बच्चों का गलत होना कहीं हम भी गलत होते हैं, सारा दोष हम बच्चों को नहीं दे सकते हैं |

यह भी पढ़ें :- Kadve Sach Quotes | दिल को छू लेने वाले 23 मोटिवेशनल कोट्स


मैं एक आखरी बात जे जरुर कहूंगा जिंदगी में पैसा जरुर कमाएं और बहुत सारा कमाएं अपने पास अपनी पूंजी अवश्य जमा रखें दान पुन्य या बच्चों पर अपना पूरा धन न लुटाएं ।

एक बात हमेशा याद रखें दुनियां प्यार से नहीं पैसे से चलती है, जिंदगी आपकी हैं अपने बारे में जब भी सोचें तो सही सोचें हमेशा पॉजिटिव रहें |



0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें