Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है

 नमस्कार दोस्तो,

Pyar Mein Dhokha क्यों मिलता है कलयुग का समा चल रहा है, Pyar Mein Dhokha तो मिलेगा ही, इस जहां मे हर बंदा किसी ना किसी बात से दुखी है, जो दुःखी हैं बस अपने दिल की बात वो ही जानता है, ना तो वो जानता है जिस की वजह से वो दुःखी है ना जमाना जे जानता है कि वो कितना दुखी है, जे दुनियां दर्द भी देती है ऊपर से मजे भी लेती है |

Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है


Pyar Mein Dhokha In Hindi :- प्यार में धोखा क्यों मिलता है

यहां मैं बात करूं अपनो की तो अपने ही सबसे जायदा धोखा देते है, जिसके ऊपर तुम जी जान से भरोसा करते हो वो ही सबसे पहले आपको बेबकूफ बनायेगा, यानी ऊल्लू बनायेगा, जब आप ऊल्लू बनना चालू हो गए, तो समझो उसका काम हो गया, यहां से शुरू होता है धोखेबाजी का खेल, चलिए आज फुल फिचर हम डिस्पले करेंगे आपके सामने की अक्सर लोग किन कारणों से हमे धोखा दे जाते हैं, मेरे लिखे लेख को ध्यान से पढ़े. प्यार में धोखा क्यों मिलता है |

Pyar Mein Dhokha :-प्यार में धोखा मिलने के कारण

सबसे पहली बात तो जे की वो अपने होते हमारी हर छोटी बड़ी कमज़ोरी का उसे पता होता है, दूसरी बात हम अपनी हर बात उनके साथ सांझा करते हैं जिन कारणों से वो अपनी रग रग के बाकिफ़ होते हैं, अपनी जगह पर हम सही होते इंसान अपनों के साथ ही तो दिल खोलकर बात करता है हमारी इस इच्छाई को वो हमारी कमज़ोरी समज लेते और हमें अपने तरीके से इस्तमाल करते है | हम अपनी सोच के मुताबिक Dhokhe se kaise bacha jaye आपके साथ कुछ रोचक बातें सांझी करते हैं जिससे आपकी कुछ हैल्प हो सके |

1. कमजोरी - सबसे पहले सामने बाला इंसान हमारी कमजोरी पकड़ता है, फिर अपने काम निकालता है, हमें ऊलू बनाता है |

2. फायदे और नुकसान - आपकी कमजोरी पकड़ने के बाद वो आपके साथ ऐसा व्यवहार करेगा आपको लगेगा कि वो आपके फायदे की बात करता है, लेकिन फायदा उसका ही होता है |

3. बिस्वास घात शायरी - फिर शुरू होती है, शायरी, हम आपके बिना जी नहीं सकते कुछ खा नहीं सकते कुछ पी नहीं सकते, आपके बिना नहा नहीं सकते बगैरा बगैरा'' आप शायद इसी वजह के कारण बिस्वास करना शुरू कर देते हो, उसको अपना ख़ास समझते हो, किसी को अपना ख़ास समझना, जे भी बहुत बड़ी कमज़ोरी है |

यह भी पढ़ें :- Zindagi ka kadwa sach | जिंदगी का कड़वा सच

4. जीवन का परम सत्य क्या है - जिंदगी में कभी किसी को अपनी कमज़ोरी का पता ना लगने दो चाहे वो आपका कितना भी ख़ास हो |

5. धोखा कौन देता है - रिश्तों के चक्कर में अक्सर धोखा ही मिलता है, मै जे नहीं कहता की रिश्ते मत बनाओ, बस उसको जे अहसास मत दिलाओ के तुम उसके बिना जी नहीं  सकते |

6. इंसान की सबसे बड़ी कमज़ोरी - किसी को अपनी आदत बना लेना, उससे प्यार हो जाना उसी को अपना सब कुछ समझना, फिर जब वो आपको मजे चखाता है फिर आपको तकलीफ़ होती है, प्यार करो नो प्रॉब्लम बस उसे अपना मत समझो हमे क्या पता उसके अन्दर क्या चल रहा है, क्योंकि जब कोई अपना मारता है तो अक्सर दिल बहुत दुखता है, जिंदगी में हर वक्त साथ मत ढूंढो अकेले जीना भी सीखो, याद रखो अकेले आए हो अकेले जाओगे |

यह लेख आप ( Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"

7. वर्तमान में जीने का तरीका - जो करना है खुद करो किसी के भरोसे मत बैठो, इन्ही कारणों से हम पीछे रह जाते हैं, कोई आपका कुछ नहीं संवारेगा, दुनियां हमारा फ़ायदा उठा लेती है, और अकेले छोड़कर चली जाती है, सीखने से और करने से सब कुछ हो जाता है कभी जे मत सोचो की हम जे नहीं कर सकते हम वो नहीं कर सकते,  जो आज आप देख रहे हैं जे सब इंसान ने ही बनाया है God ने दिमाग़ अच्छे काम करने के लिए दिया है सही समय पर इसका सही इस्तेमाल करें |

8. शरीफ मतलब क्या होता है - सीधे शब्दों में बताऊं तो – सबसे बड़ा बेवकूफ़ होता है, ऐसे इंसान को हर कोई अपने हिसाब से इस्तेमाल करता है, चाहे वो आपका अपना हो चाहे कोई पराया हो, बहुत लोग तो हद से आगे निकल कर शरीफ होते है, समझदार बनिए शरीफ़ नहीं, सीधे पेड़ों को लोग पहले काटते हैं |

9. किसी को पागल कैसे बनाये - अगर जे सोचोगे तो हो सकता है सामने बाला तुमको पागल बनाके चला जाए, जिसको तुम पागल बनाने की सोच रहे हो शायद वो पागल नहीं, वो अपने फायदे के लिए पागल बन रहा है, कई बार पागल बनकर भी दुनियां हमें पागल बना देती है |

10. किस पर करें भरोसा - अपने भरोसे की एक जगह होती है जिसके ऊपर हम 99% बिस्वास कर सकते हैं वो हैं अपने माता पिता भला किऊं'' क्योंकि बच्चे मां बाप की कमज़ोरी होते है, बच्चों की बात को मां बाप कभी नहीं टालते और हम लोग ऐसे है की मां बाप का कहा नहीं मानते हमे लगता है की हम अभी बड़े हो गए हैं अपने फैसले हम खुद करेंगे बस यहीं पर हम मात खा जाते हैं |

जिंदगी मे एक बात को याद रखना, कभी अपने माता पिता का भरोसा मत तोड़ना, माता पिता का सुख, और ओलाद का सहारा किस्मत बालों को मिलता है |

Pyar Mein Dhokha shayari :-प्यार में धोखा शायरी

Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है


मेरे बिस्वास को तोड़ने बालों ने सिखाया है मुझे

किसी पे बिस्वास मत करना |

खोंपते रहे खंजर पीठ पीछे उन्हीं ने बताया मुझे

हम तेरे हैं जे अहसास मत करना ||

-------------------

तुम वेबफा निकले ईस बात का कोई गम नहीं 

गम ईस बात का है तूने बिस्वास तोड़ा है मेरा ||

Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है


जो लिखा था मेरे नसीबों मे हम परख लिया हम यान लिया |

तुम कहते थे हम तेरे हैं आज तुमको भी पहचान लिया ||

Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है


गैरों से क्या शिकवा करें, भरोसा तो अपनो ने ही तोड़ा है।

करते थे जो वायदे साथ चलने के, उन्हीं ने साथ छोड़ा है।

Pyar Mein Dhokha In Hindi | प्यार में धोखा क्यों मिलता है


कोन कहता है दुनियां प्यार से चलती है

मतलब निकालकर छोड़ जाते हैं लोग ।

दिल भर जाता है जब किसी से किसी का

तो पूराने रिश्ते भी तोड़ जाते हैं लोग ।

-------------------

 Pyar Mein Dhokha :- प्यार में धोखा देने वाले को कैसे पहचाने

यूं तो हम बता ही चुके हैं, ऊपर लिखी कुछ लाइनों मे फिर भी हम आपको थोड़ा विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश करते हैं,

Pyar Mein Dhokha :- प्यार में धोखा देने वाले लोग

1. अक्सर जे लोग अपनी ही बात मनबाते है, चाहे कुछ भी हो जाए इन लोगों ने घुमा फिरा कर अपनी ही बात को महत्व देना होता है,

यह भी पढ़ें:- अपनों ने किया धोखा

2. ऐसे लोग अक्सर एक बात पर नहीं टिकते बार बार बात बदलते रहते है 

3. अपनी खुशी से जे खुश नहीं होते,

4. जे लोग अपनी बेकार की प्रसंसा से बहुत खुश होते है,

5. इनको इज्जत की बात समज में नहीं आती,

6. ऐसे लोग भले अपनी ग़लती मान लें लेकिन उसे सुधारते नहीं,

7. दूसरों की बुराई करने में इसे बहुत मजा आता है अपनी बुराई सुनने पर इन्हें जलन होती है,

8. दूसरों को उल्लू बनाने में लगे रहते हैं,

9. ऐसे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है देखने में जे बहुत भोलेभाले लगते है,

10. आपके मुँह पर आपके लिए अच्छा बोलते हैं लेकिन दिल में चोर रखते हैं, 

11. अगर आप से कुछ गलत भी हो जाये तो आपके बराबर भी खड़े होंगे आपकी गलती को भी छुपाएंगे तब तक जब तक आप उनकी कोई गलती नहीं पकड़ लेते,

Note:- आपकी नजर में ऐसा कोई इंसान है तो आप उससे सावधान रहें छातर दिमाग़ लोगों से बचें

आपका जीवन अनमोल है अपना ख्याल रखें 


(FAQ)

0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें