Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी

 नमस्कार दोस्तों

आज फिर हम लाये हैं Drdbhri Sayri दर्द भरी शायरी हिंदी में उमीद करते हैं की ये Drdbhri Sayri  दर्द भरी शायरी हिंदी में आपको पसंद आएगी Drdbhri Sayri  दर्द भरी हिंदी शायरी फोटो के ऊपर भी लिखी मिलेगी ये Drdbhri Sayri  दर्द भरी हिंदी शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | 

Drdbhri Sayri in Hindi | दर्द भरी शायरी 

जो कोई भी कहता है की वक्त तेजी से गुज़र जाता है कभी किसी का इंतजार करके देखो वक्त थम जाता है।।

वो किसी गैर की खातिर हमें भूल गए तो क्या शिक़वा कभी हमने भी भुला दिया था उसकी ख़ातिर ज़माने को ।।

Drdbhri Sayri  दर्द भरी शायरी


कोई दुश्मन नहीं है हमारा मैं फिर भी परेशान रहता हूँ अपनों ने दिया है धोखा, मैं इस बात से हैरान रहता हूँ।।

किस्मत दे गई हार तो हमारे टूट गए सपने कभी गैर भी हमारे थे अब तो भूल गए अपने ।।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी फोटो

ये तुमसे किसने कहा तुम ईश्क का तमाशा करना अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा ईशारा करना ।।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी


दो पल नारजगी से मोहबत भरा रिस्ता बिखर जाता है। फिर होश आता है जब वो पल गुज़र जाता है।।

कभी आहट, कभी खुशबू कभी नूर से आ जाती है तेरे आने जाने की खबर हमें दूर से आ जाती है ।।

कभी तुम करना जिक्र मेरा तेरा जिक्र हम कर लेगें दिल के दर्द छुपाकर एक दूसरे का हम फ़िक्र कर लेंगे ।।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी


मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाना भी लाजिमी है हुजूर... लोग तो समंदर भी पि जाते, अगर वो खारा न होता ।।

चाँद को गरुर है कि उसके पास नूर है... हम किस बात पर गुरुर करें हमारा तो चाँद ही हमसे दूर है।।

Drdbhri Sayri hindi

Drdbhri Sayri | जीवन की सीख शायरी 

काम करो ऐसा कि

एक पहचान बन जाये,

हर कदम ऐसा चलो

कि निशान बन जाये,

यहाँ ज़िन्दगी तो हर

कोई काट लेता है,

जिन्दगी जियो इस कदर

कि मिसाल बन जाये।

Drdbhri Sayri


लकीरें अपने हाथों की

बनाना हमको आता है,

वो कोई और होंगे अपनी

किस्मत पे जो रोते हैं।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी


एक सूरज था कि

तारों के घराने से उठा,

आँख हैरान है क्या

शख़्स ज़माने से उठा

जीवन भर के लिए सीख | Drdbhri Sayri

हौसले भी किसी हकीम

से कम नहीं होते,

हर तकलीफ़ में ताकत

की दवा देते हैं।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी


यही सोच कर हर तपिश

में जलता आया हूँ,

धूप कितनी भी तेज हो

समंदर नहीं सूखा करते।

Drdbhri Sayri | दर्द भरी शायरी


ये ज़िन्दगी हसीं है

इस से प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह

का इंतज़ार करो,

चो पल भी आएगा जिसकी

ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक़्त

पर एतबार करो।

0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें