Kalyug Ka Ant Kab Hoga - जानकर हो जाएंगे हैरान


दोस्तों आज हम कलयुग के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो सच कही गयी है, Kalyug Ka Ant Kab Hoga और इस युग में क्या क्या होगा, यह जानकार आपका भी दिमाग गुम हो जायेगा। आज के इस लेख हम कलयुग कड़वे सच के बारे में बात करेंगे जिसे पढ़कर आपको भी बिश्बास नहीं होगा की ऐसा भी हो सकता है या होगा , चलिए शुरू करते हैं |


Kalyug Ka Ant



Kalyug Ka Ant Kab Hoga | कलयुग का अंत कब होगावेदों में कलयुग का कड़वा सच किया है
जैसे की वेदों और ग्रथों में सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलयुग जे 4 युगों के बारे में बताया गया हैं। कलयुग, के समय काल की दृष्टि से एक वो युग है जिसके चलते अधर्म, नैतिकता व दुराचार के कमी का प्रबल प्रभाव होता है। इस आर्टिकल में, हम KALYUG के ऐसे kadve sach के बारे में एक महत्ब पूर्ण अध्ययन करेंगे जो इस युग के विशेष विवरण को प्रकट करता है और आपको इनके प्रभावों को जानने में मदद मिलेगी ।


1. कलयुग में लड़कियां नहीं रहेंगी भय-रहित
कलयुग में कोई भी लड़की बिलकुल भय-रहित नहीं रहेंगी. उनके अपने घर में ही उसका शोषण किया जाएगा. अपने घर के लोग ही उसके साथ दुष्कर्म जैसे अपराध करेगे बाप अपनी ही बहु बेटीयों पर जुर्म करेगा और भाई बहन पर दुराचार करेगा कोई भी रिश्ता , रिश्ता नहीं रहेगा सब हवस के पुजारी होंगे

2. सात साल की लड़की बच्चे पैदा करेगी
ऐसा वक्त आएगा जब सात साल की नाबालिग लड़कियाँ बच्चे जन्मेंगी तो फिर समझ जाना कि अब घोर कलयुग है.

3. पुरुष करेंगे स्त्रियों की गुलामी और औरतों अधीन करेंगे अपना जीवन व्यतीत
कलयुग में एक ऐसा वक्त भी आएगा जब हर एक पुरुष औरतों के अधीनता में अपनी zindagi व्यतीत करेंगे. हर घर में पुरषों पर औरतों का राज होगा घर पर जो औरतें कहेंगी बहीं होगा. पतियों को पत्नी की मार खानी पड़ेगी घर में पत्नी की मनमानी चलेगी. पुरुषों की हालत बस घर में काम करने बाले नौकरों के जैसी हो जाएगी.

4. शादी एक Agreement होगा
कलयुग में शादी विवाह को सिर्फ एक सहमति रूप में माना जायेगा. ना तो पत्नी अपने पति की इज़्ज़त करेगी और ना कोई पति अपनी पत्नी की इज्जत करेगा. विवाह शादी जिसको समाज में पवित्र बंधन माना जाता है सब अ पवित्र हो जाएंगे. शादी एक खेल होगा किसी को किसी की पवाह नहीं होगी शादीशुदा जोड़ों में छोटी छोटी बातों पर झगडे होंगे तलाक होंगे
पत्नी पति के साथ धोखा करेगी और पति अपनी पत्नी के साथ ,गैर मर्दों और औरतों की लालसा होगी, सहनशीलता ख़तम हो जाएगी जिंदगी का ठीक से चल पाना मुश्किल होगा.

5. स्त्री अथवा पुरुष दोनों होंगे अधर्म
कलयुग में ऐसा बक्त भी होगा जब मर्द और औरत दोनों ही अपने धर्म मार्ग से भटक जायेंगे कोई अपने धर्म पर नहीं रहेगा. स्त्रियां पतिव्रता का पालन नहीं करेगी, और पुरुष भी ऐसा ही करेंगे लॉज शर्म सब ख़तम हो जायेगा. स्त्री और पुरुषों के बीच सभी नियम खत्म हो जाएंगे.

6. हर जगह अकाल और भुखमरी फैल जाएगी
जब कलयुग पूरा जोर होगा उस समय देश में चारो ओर अकाल और भुखमरी फैल जाएगी इंसान को इंसान मारने काटने लूटने दौड़ेगा. लोग प्यास व भूख से तड़फने लगेंगे.जब ऐसा होगा तब समझ लेना की कलयुग अपनी हर हद को पार कर चूका है.

7. कम उम्र में मरने लगेगें लोग
जिस प्रकार सतियुग में लोगों की आजू बहुत लंबी और सुखमय होती थी , लेकिन kalyug में ऐसा नहीं होगा. इस कलयुग में आपको सतियुग जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. कलयुग में जब किसी भी मोत होगी तब वो इंसान की आजु 21 से लेकर 30 साल के बीच की होगी और उसकी मोत भी बहुत दर्दनाक होगी किसी भयानक बीमारी से या किसी खतरनाक एक्सीडेंट से.

8. औलाद उठाएगी माता पिता पर हाथ
जिस दिन बच्चे अपने बड़े बड़े बजुर्गों ऊपर हाथ उठाने लगे,माँ बाप को कोई औलाद का सुख नहीं होगा तो तभी से समझ लेना कि कलयुग ने अपनी सारी हदे पार करली है हर घर में जगड़े पसाद होंगे और कलेश होगा सब को अपनी अपनी होगी कोई आपस में प्यार स्नेह नहीं होगा और अपने ही घर मे अपनो को ही अपने मारेंगे.

9. सचाई अथवा ईमानदारी बिलकुल नहीं रहेगी
कलयुग में नहीं तो कोई सच्चा होगा ना ही किसी का कोई साथी होगा सब एक दूसरे को लूटेगा कोई किसी का सच्चा दोस्त नहीं होगा, हर तरफ झूठ का बोल बाला होगा, अगर कोई सच्चा इंसान भी होगा उस पर कोई बिशबास नहीं करेगा, झूठ बोलने बाला, हेरा फेरी करने बाला कामजाब होगा, सच्चा और ईमानदार आदमी भूखा मरेगा, झूठ को सच और सच को झूठ साबित किया जायेगा।

10. कलियुग में धोखेबाज और बेईमान होंगे कामजाब
कलियुग में धोखेबाजों और बेईमानी को सलाम होगा . पूरी दुनिया ठग चारों की होगी ठग चोर धोखेबाज पैसा कमाएंगे. रुपए पैसों के बसाते इंसान ही इंसान को धोखा देगा, सब लोग बेदर्द , लूटेरे ठग होंगे, खून खराबा डकैती बलात्कार जैसे अपराध होंगे. भाई ही भाई का कतल करेगा, अपने हक मांगे जाएंगे, दूसरों के हक छीने जायेंगे तब घोर कलयुग बास होगा.

11. हिंसक हो जायेगा पूरा समाज
कलियुग में समाज से समजिकता खतम हो जायेगी और लोग हिंसक हो जायेंगे. जिसके पास धन होगा वही ताकतवर और बलवान कहलायेगा उनका ही राज होगा. इंसानियत ख़त्म हो जाएगी. रिश्तों के साथ ही खिलबाड़ होगा, अपने अपनो को ही धोखा देंगे,

12. अपराध करने बालों की की संख्या में होगी बड़ोतरी
कलयुग में अपराध करने बालो की गिनती बहुत होगी , अपराध बहुत होंगे और खुलेआम होंगे अपराधी को सही साबित करने वाले बहुत होंगे, लोग झूठे लोगों का साथ देंगे, कमज़ोर को डराया जायेगा तगड़े को सराहेआ जायेगा

13. लोग किसी को शास्त्रों से नहीं मारेंगे
कलयुग मे लोग शास्त्रों से नहीं एक दूसरे को बुरे शब्दो से ही बार करेंगे. लोग हर तरफ से गलत चीजे ही देखना और सुनना पसंद करेंगे. धर्म को अपने स्बारथ तक माना और पूजा जायेगा।

14. नही मिलेगाअन्न
कलयुग मे अनाज की कमी होगी लोगो को खाने के लिए भोजन नही मिलेगा. एक बक्त ऐसा भी आ जायगा जब जमीन से अनाज की पैदाबार बंद हो जाएगी. पेड़ पौधे फल और छाया देना बंद कर देंगे, डाल और पत्तियां सूख जाएँगी. पीने को दूध और पानी तक नहीं मिलेगा. अहस्ता अहस्ता सब कुछ नाश हो जाएगा.

15. लोग फसल और पानी की भी चोरी करेगे
कलयुग का ये भी Kadva sach यह है की लोग फल फसलें और पानी की भी चोरी करने लगेगें. धरती पर सब चोर होंगे चोर अपने जैसे दूसरे चोरों का धन चुराने लगेंगे. धन का उप्योग किसी को करना नहीं आएगा सब गलत कामों में धन का उपयोग करेंगे, हत्यारों का हर तरफ राज होगा .

16. धरती पर नई-नई बीमारियाँ जन्म लेंगी
धरती पर नई नई बिमारिओं का जन्म होगा जिसका ईलाज किसी वैद या डॉक्टर के पास नहीं होगा आखिर इंसान की मोत होगी. हर घर में एक के बाद एक मरीज़ होगा, वो बक्त आएगा मृत्यु के बाद कोई किसी को दफ़नाने बाला भी नहीं होगा |

17. कम आयु में लोग बूढ़े होने लगेंगे
कलियुग काल में इंसान की आयु अधिकतम बारह वर्ष तक होगी। बारह साल के लोग भी बूढ़े होने लगेंगे। लोग क्रोध, रोग और शोक से पीड़ित होकर निर्बल होने लगेंगे।

18. पैसों के लिए इंसान किसी भी हद तक गिर सकता है
जब घोर कलियुग होगा न कोई कानून होगा न कोई कानून मानेगा और ना कोई किसी प्रकार की कोई सुबिधा ब्यबस्ता होंगी. कोई भी किसी से,न किसी को किसी का डर होगा. सब अपनी ही मनमानी करेंगे और रूपये पैसो के लिए इंसान हर हद को पार कर देगा शर्म हया ख़तम हो जाएगी |

19.सुखी पड़ जाएगी नदियां
कलियुग की पांच हजार साल की उम्र के बाद गंगा नदी का पानी सूख जायेगा और गंगा वै कुण्ठ धाम में बापिस लौट जाएगी. कलियुग के दस हजार साल जब पूरे हो जाएंगे तब जितने भी देवी-देवता हैं सभी धरती को छोड़कर अपने धाम में वापसी करेंगे. इंसान पूजा,पाठ, व्रत उपवास, नवाज़ जैसे सभी धर्म प्रति काम करना बंद कर देगा |

20. महिलायों का घर से बाहर जाना हो जायेगा मुश्कल
इस कलयुग में औरत को घर से बाहर जाना भी मुश्किल हो जायेगा. इस लिए की इस कलयुग मे बलात्कार हद से बढ़ जायेंगे, अड़ोस पड़ोस के लोग ही करेंगे ये सब . कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर भरोसा करेगा न ही भरोसा करने का टाइम रहेगा. हर तरफ हाहाकार मच जाएगी, एक पिता अपने पुत्र पर, बेटी अपने बाप पर, बस कोई किसी के ऊपर भरोसा नहीं करेगा न किसी के ऊपर भरोसा रहेगा |


Kalyug Ka Ant Kab Hoga - कलयुग कब ख़तम होगाविद्वानों के मानने से अभी तक 3102+2022= 5124 कलयुग के वर्ष बीत चुके हैं। 432,000 में से 5,124 बर्ष घटाते हैं तो 4,26,876 बर्ष बचते हैं, यानी कलयुग आयु अभी बहुत बाकी है। यह कलयुग का प्रथम चरण चल रहा है। अभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है, आरती और प्रार्थना सार्वजनिक तरीक़े से की जाती है। गाजियाबाद के आचार्य रजनीश त्रिपाठी जी कहते हैं जो एक बड़े विद्वान पंडित है उनका कहना है कि कलयुग के अभिलेखों में वर्णित सृष्टि चक्र के अन्य तीन युगों को सबसे बुरा माना गया है। इतना सब देखे जाने और जानने के बाद कौन घोर कलियुग में जन्म लेना चाहेगा. परन्तु जब तक इंसान भगवान का प्रेमी नहीं बनता तब तक इंसान को मजबूरन दूबारा जन्म लेना ही पड़ेगा,घोर कलयुग में वो जन्म बहुत दुखदायक होगा. इसलिए अच्छे कर्म करो इंसानियत का भला करो, जिससे हमारे बुरे कर्मो का नाश हो सके और हम जन्म मरन के चक्र से बच सकें |
दोस्तो उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा |
धन्यबाद | |

0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें