नमस्कार दोस्तों
आज जो हम बात करने बाले हैं Self Respect के बारे में है, आज हम लेकर आये हैं Self Sespect Quotes अक्सर ये सुनने में आता है की अपनी इज्जत को कैसे बढ़ाया जाये इसके बारे में हमारा कुछ सोचना है की कुछ अपनी ही गलतियों के कारन हम Respect नहीं करवा सकते, कुछ ऐसी गलतियां जो हम जाने अनजाने में करते हैं चलिए इसके बारे में विचार करते हैं |
Self Respect Quotes | स्वाभिमान उद्धरण
1. किसी से बात करते समय अगर वो आपकी बात नहीं सुनता तो उन्हें अपनी बात सुनने के लिए न कहें, समझ जाएँ की वो आपकी बात नहीं सुनना चाहता |2. आपको पता है गलती सामने वाला करता है, रिश्ता बचाने के चक्र मे सॉरी तुम बोलते हो, यहीं कारण है आप कमजोर होते जाते हो, इसलिए गलती सुधारने की बजाय वो फिर गलती करता है वो आपकी रिस्पेक्ट करनी छोड़ देता है इसलिए जो गलत है उसे गलत कहना सीखें।
यह लेख आप (
Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"
3. हर किसी के लिए अपने आप को तैयार मत रखें हम फ्री नहीं हैं कहना सीखें, अगर आप दूसरों के काम निकालते रहोगे तो अपको निकमा और बेकार इंसान कहने लगेगे लोग,अपने आप अपनी Self-Respect कम कर लेते हो |
4. अपना दर्द हर किसी को मत बताना क्योंकि हर किसी के घर में मरहम नहीं होता लेकिन नमक तो हर किसी के घर में होता है, आपके जख्मों पर लगाने के लिए, नमक लगाने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं।
यह भी पढ़ें :- Life
Quotes In Hindi | जीवन जीने के लिए
अच्छे विचार
5. दर्द जो भी हो सहना सीखो, जब ये सीख जाओगे तो समझ जाना कि जीना सीख लिया है, तो दुनिया की कोई ताकत तुम्हें तोड़ नहीं सकती, तुम्हें हरा नहीं सकती, यह भी एक मान सम्मान के लिए मंत्र है |
Apni Ijjat Kaise Banaye - मान सम्मान के लिए मंत्र
6. हमेशा दूसरों पर निर्भर न रहें खुद को मजबूत करें ताकि आप अपनी जरूरतों को खुद पूरा कर सकें, कोई आपकी मदद करने नहीं आएगा उल्टा लोग आपके ऊपर हंसेंगे |
7. पहले आप किसी की इज्जत करनी सीखो दुनियां खुद समझ जायेगी तुम्हारी भी कोई इजत हैं, "अपनी इज्जत Ijjat अपने हाथ" ये कहावत तो सुनी होगी, पहले खुद की इज्जत Ijjat खुद करना सीखो,
8. जब तुम्हारी गलती नहीं तो झुको मत, डरपोक मत बनो याद रखो एक दिन मरना है अगर मरना तय हैं तो झुके क्यूं सौ साल से अच्छा है एक दिन जियो लेकिन छाती ठोक कर जियो, सच सुनने और सच बोलने की आदत डालो, तुम अपने आप लोगों की आदत बन जाओगे
9. दूसरों के भरोसे मत रहो, दुनियां अपको इस्तेमाल करके छोड़ जायेगी, अपने काम खुद करो और आज ही करो कल पर मत छोड़ो, याद रखो तुम्हारी तकदीर कल के लिए कुछ और कर रही है, हर दिन बेहतर बनने के लिए खुद को Motivate करें |
10. हमेशा खामोश रहना सिखो " कहते हैं ना बहुत बोलने वालों को ये दुनिया मूरख समझती है, ज़्यदा बोलने से अच्छा है अपने लिए ज़्यदा सोचो, जब भी सोचो अच्छा सोचो, जयदा बोलने बाले अक्सर दिल से बोलते हैं दिल से बोलने बाले अपने दिल की बता देते हैं हर किसी को दिल की बातें मत बताओ चाहे कोई भी हो सामने बाला हर कोई तुम्हारा अपना नहीं होता है, आजकल तो Apane Hi Dhokha Dete Hain देते हैं
Comment Box में अपने सुझाव जरूर Share करें
Thanks
0 टिप्पणियाँ
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें