5 Bad Habits | इंसान की बुरी आदतें


आज के इस लेख मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपके पास यह 5 Bad Habits हैं तो आप अपनी लाइफ में कभी भी सफल नहीं हो सकते, मैंने पांच 5 Bad Habits पर बहुत रिसर्च किया है और मैं वादे के साथ कहता हूं अगर आपके पास यह 5 Bad Habits हैं तो लोग आप की कोई वैल्यू नहीं करेंगे | यह 5 Bad Habits आपकी लाइफ पूरी तरह बर्बाद कर देंगी चलिए आपको बताते हैं | 5 Bad Habits जो आपके अंदर नहीं होनी चाहिए

 5 Bad Habits | इंसान की बुरी आदतें


1. Bad Habits :- खुद की तारीफ करना मैंने बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है जिनकी सबसे बुरी आदत होती है खुद की तारीफ करना ऐसे लोग हर किसी के सामने अपने आप को बड़ा साबित करने की कोशिश करते रहते हैं बुरी बात तो यह है कि इन जैसे लोगों को कोई लाइक नहीं करता और सभी इन से नफरत करते हैं ऐसे लोगों को समाज में कोई इज्जत नहीं मिलती और ऐसे लोग घमंडी और मतलबी नजरिए से देखे जाते हैं |

5 Bad Habits | इंसान की बुरी आदतें


अगर आपके पास खुद की तारीफ करने की आदत है तो इसे ऐसे ही छोड़ दो और खुद से खुद की तारीफ करो खुद की तारीफ लोगो से कभी मत करो |

यह लेख आप ( Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"

इसके साथ अगर आप लोगों से रिस्पेक्ट लेना चाहते हो तो लोगों की सच्ची तारीफ करो लोग अगर आपकी बुराई करते हैं तो उसे ईवाइट करो और खुद को इतना बेहतर बनाओ कि लोग आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाए और अगर आप सही हो तो कुछ भी सही साबित करने की कोशिश मत करो बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद दे देगा |

 5 Bad Habits :- खुद पर विश्वास नहीं और हार मान लेना


2. Bad Habits :- अपने आप पर विश्वास नहीं करना और हार मान लेना यह सबसे बुरी आदत है लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि आप अपने बारे में क्या सोचते हो एक छोटी सी कहानी की मदद से आप को समझाना चाहूंगा |

एक जंगल में बरगद का पेड़ था उस पेड़ के ऊपर एक चील घोसला बनाकर रहती थी जहां उसने अंडे दे रखे थे उसी पेड़ के नीचे एक जंगली मुर्गी ने अंडे दे रखे थे एक दिन उस चील अंडे में से एक अंडा नीचे गिरा और मुर्गी के अंडों में जाकर मिल गया बक्त बिता और अंडा फूटा और चील का बच्चा उस अंडे से निकला वो जे सोचकर बड़ा हुआ की वो एक मुर्गा है |

मुर्गी के बच्चों के साथ बड़ा हुआ वह उन्हीं कामों को करता जिन्हें एक मुर्गी करती थी वह मुर्गी की तरह ही कुरकृता जमीन खोदकर दाने को चुकता और उतना ही ऊंचा उड़ता जितना कि एक मुर्गी उड़ती है |

यह भी पढ़ें :- Life Quotes In Hindi | जीवन जीने के लिए अच्छे विचार

एक दिन उसने आसमान में चील को देखा जो बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था उसने अपनी मां से पूछा कि उस चिड़िया का क्या नाम है जो इतना ऊंचा बड़ी शान से उड़ रही है |

मुर्गी ने जवाब दिया एक चील है फिर चील के बच्चे ने पूछा मैं इतना ऊंचा क्यों नहीं उड़ पाता, मुर्गी बोली तुम इतना ऊँचा नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम एक मुर्गे हो उसने मुर्गी की बात मान ली और मुर्गे की जिंदगी जीता हुआ एक दिन मर गया |

इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है की जो भी हम करते हैं या कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो दूसरे हमें यह कहते हैं कि तुम ऐसा नहीं कर सकते ऐसा नहीं हो सकता और हम अपना इरादा यह सोच कर बदल लेते हैं कि वाकई में मैं यह नहीं कर सकता और हार मान लेते हैं इसका मुख्य कारण है अपने ऊपर भरोसा ना होना अपनी शक्तियों परभरोसा न होना अपने काम पर भरोसा ना होना दोस्तों जो लोग कहते हैं कहने दीजिए लोगों का काम है कहना अपने आप पर भरोसा रखो अपने आप को पहचानो दोस्तों अगर जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ जाते हैं बहादुर वह कहलाते हैं जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते |


5 Bad Habits :- इंसान की बुरी आदतें


3. Bad Habits :- आप सभी को कभी भी लोगों से खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए आपको यह पता होना चाहिए कि आप खुद में यूनिक हो आप इस दुनिया में सबसे अलग हो आप की परिस्थितियां अलग है आपकी लाइफ जर्नी अलग है अगर आपको कंपेयर करना है तो खुद से खुद को कंपेयर करो याद रखो आप का मुकाबला अपने आप से है ना की किसी और से |

5 Bad Habits | इंसान की बुरी आदतें


आपका लक्ष्य होना चाहिए खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाना खुद को दूसरों से कंपेयर करके सिर्फ आपको निराशा ही मिलेगी आप दूसरों की तरह नहीं है और आपके जैसा कोई नहीं है यह हमेशा याद रखना अगर आप खुद से दूसरों को कंपेयर करते हो तो आप खुद की Self respect खुद की इज्जत को कम कर लेते हो अगर आप की भी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है तो इस आदत को भी छोड़ दो पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डालने से नहीं घबराता क्योंकि पंछी डाली पर नहीं बल्कि अपने पंखों पर भरोसा करता है

5 Bad Habits :- जरूरत से ज्यादा बोलना


4. Bad Habits :- जरूरत से ज्यादा बोलना
  यह भी एक बुरी आदत है ऐसे में लोग आपकी बातों को हल्के में लेते हैं और आपका मजाक उड़ाते हैं आप जितना कम बोलोगे आप की उतनी ही ज्यादा सुनी जाएगी आप ज्यादा बोलते हो तो आपने महसूस किया होगा कि लोग आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते ना ही आप की बातों पर भरोसा करते हैं |

यह भी पढ़ें :- Quotes On Life In Hindi :- 30 लाइफ कोट्स इन हिंदी

कम बोलने वाले लोगों की बातों पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं और उनकी बातों को ज्यादा ध्यान से सुनते हैं उनकी बातों को लोग ज्यादा इंपॉर्टेंट देते हैं कम बोलने वाले लोग ज्यादा बोलने वाले लोगों से ज्यादा समझदार कहे जाते हैं |

ज्यादा बोलने से दूसरे लोग हमेशा नाराज ही रहते हैं और हम दूसरों की भावनाओं और विचारों को नहीं समझ पाते हैं ज्यादातर जगहों पर ज्यादा बोलने से ही लड़ाई झगड़े होते हैं बिना मतलब के बहस होते हैं अंत में लोगों को रेगनेंट भी फील होता है अगर आप भी ज्यादा बोलते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही छोड़ दें यह एक बहुत बुरी आदत है


5 Bad Habits :- अतीत में जीना

5. Bad Habits :- अतीत में जीना भी एक बहुत बुरी आदत है यह आदत आपसे कुछ नया करने का मौका छीन लेती है इसके साथ वर्तमान का आनंद लेने के अवसर से वंचित करती है अगर आप जहां हैं वहां खुश नहीं है तो अतीत में रहने से कोई फायदा नहीं होगा आपका अतीत चाहे कितना भी बुरा रहा हो आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते हैं |

हमारी यह जिंदगी बहुत छोटी होती है इन्हें बीते हुए कल के बारे में सोच कर बर्बाद नहीं करना चाहिए आपके बीते हुए कल में अच्छा हुआ बुरा हुआ इन सभी बातों को छोड़कर हमें वर्तमान में जीना चाहिए और अगर आपके साथ किसी ने कुछ बुरा किया है तो उसे माफ करो और आगे बढ़ते जाओ वर्तमान में खुश रहना ही जीवन का परम सुख है जो कुछ ही लोगों को नसीब होता है आजकल ज्यादातर लोगों में यह अतीत में रहने की आदत पाई जाती है अगर आपने इस आदत को अभी नहीं छोड़ दिया तो आप हमेशा दुखी रहोगी और आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाओगे इसलिए इस आदत को भी छोड़ देने में ही भलाई है | 

दोस्तों मैं आशा करता हूं आप यह पांच बुरी आदतें आज से ही और अभी से ही छोड़ दोगे दोस्तों यह जो पांच बुरी आदतें हैं अगर आप इन्हें आज से ही छोड़ देंगे तो आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहेंगे और अपने जीवन में सफलता की ओर बढ़ेंगे मुझे यकीन है आप इन पांच बुरी आदतों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करोगे जिनसे वह 5 बुरी आदतें को छोड़ पाएंगे इस Article में बताई गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताएं आपने आपको हमेशा मोटिवेट रखें और हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें ||

"धन्यवाद"

0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें