आपकी सोच बदल देने वाले Hindi Life Quotes सचमुच अगर आप इन motivational life quotes को धयान से पड़ते हैं तो आपके Zindagi जीने का तरीका ही बदल जायेगा | एक बार ये Hindi Life Quotes जरूर पढ़ें, ये बातें आपको कामजाव बना देगी |
![]() |
Hindi Life Quotes | सोच बदल देने वाले हिंदी में
अगर बीता हुआ वक्त आपको परेशान कर रहा है तो यही समय है उसे भुला देने का।
आज के समय में खुद को ज़रा संभाल कर चलना, क्योंकि जगह जगह पर लोगों की सोच गिरी हुई है।
जब चुप चाप रहने वाला बंदा जोर जोर से चीखने चिलाने लगे तो समझ जाना कि उसकी सहने की ताकत ख़तम हो गई है बात हद पार हो चुकी है।
इस दुनिया में किसी भी इंसान की मदद करने के लिए धन की नहीं बल्कि एक अच्छे मन की जरूरत होती है।
कुछ लोगों के सीने में दिल की जगह पर कैलकुलेटर होता है, वो हाथ मिलाने से पहले ही हिसाब लगा लेते हैं कि मुझे इससे कितना फायदा होने वाला है।
इस संसार में शरीफ बनने से काम नहीं चलता, आप जितना दबते रहोगे लोग आपको उतना ही दबाते रहेंगे।
मुझे हर एक की हकीकत का पता है, बस में जानबूझकर चुप रहता हूँ।
जो बंदा समझदार होता है बो अपना दिमाग चलाता है और बेसमझ इंसान अपनी जुबान चलता है।
आपकी जिंदगी आपके हाथ में है इसीलिए इसे बेहतर बनाने के लिए कभी किसी से उम्मीद मत रखना।
जो इंसान किसी की भी नजर में बुरा नहीं है तो समझ जाना वो चालाक है और वो किसी का सगा नहीं है।
यह भी पढ़ें :- कलयुग का सच
मैंने एक बात नोट की है जो सच्चा, सीधा और ईमानदार आदमी होता है। उसकी इज्जत कोई नहीं करता । जो झूठ बोलता है, बेईमानी करता है, वह सबको अच्छा लगता है।
Two-line motivational Hindi Life Quotes
एहसास बदल जाते हैं, और कुछ नहीं वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल से होती है।
उनसे तो लड़ा जा सकता है जो खुले आम दुश्मनी करते हैं, लेकिन उनका क्या करें जो मुस्कुरा के छल करते हैं।
पता नहीं क्यों पहले की तरह अब कुछ अच्छा नहीं लगता, जितना हसने की कोशिश करते है, उतने ही ज्यादा आंसू आने लगते है।
आप में चाहे कितना भी टैलेंट क्यों ना हो, लेकिन प्रैक्टिस और कोशिश के बिना सब बेकार हैं।
अकेले रहने का आनंद लेना सीख लो क्योंकि कोई भी हमेशा आपके साथ नहीं रहेगा।
आपकी सबसे बड़ी दौलत आपका वक्त है जिसे भी दे रहे हैं सोच समझ कर देना।
वक्त और सांसें दौलत से भी ज्यादा कीमती होते हैं,वेबजह दूसरों के लिए ख़राब मत करो |
चाहे घर के अंदर जी भर के रो लो, लेकिन दरवाजा हमेशा हंसकर ही खोलना।
हर किसी को सामने वाले की गलतियाँ तो दिख जाती है, बात जब खुद की आती है, फिर लोग अंधे हो जाते हैं।
एक असली बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान ये है कि उस में कोई अहंकार या अभिमान नहीं होता।
गिरगिट तो मुफ्त में ही बदनाम है, रंग बदलना तो कोई इंसानो से सीखे।
जो इंसान बुद्धि से नहीं अपनी भावनाओं से काम लेता है, उसे हर कोई मूर्ख ही समझता है।
One line Hindi Life Quotes
ज़िन्दगी कांटों का सफर है, हौसला इसकी पहचान है।
पूरी पवार लगा दो पैसा कमाने में।क्योंकि इस युग में धन ही सब कुछ है |
जिसने कभी मुश्किल वक्त नहीं देखा उसे अपनी ताकत का एहसास कभी नहीं होगा।
आजकल कुछ लोग हमारा पूरा भरोसा जीतने के बाद उसे तोड़ देते हैं।
मतलबी लोगों को फ़ोन से ही नहीं, जिंदगी से ही डिलीट कर दो।
अच्छा ही हुआ बो बदल गए, इससे हम भी थोड़ा संभल गए।
ईमानदारी से रिश्ते निभाने वाले लोग मैंने देखा टूट जाते है।
परवाह मत करो इस जमाने की क्योंकि इसकी तो आदत ही है सताने की।
चाय और चरित्र जब भी गिरते हैं, दाग ही लगाते हैं।
थोड़ा धीरज रखो क्योंकि हर दुख के बाद सुख का समय भी जरूर आता है।
मौत भी गवाही देगी तुम्हारी कायरता कि, अगर तुम बिना लड़े मर गए |
अगर कोई अनदेखा करता है तो करने दो, याद रखना वक्त सबका आता है।
नियम बनाने के लिए खुद नियमों में चलना अति आवश्यक होता है।
रास्ते पर तो सभी चलते है जो रास्ता बनाता वही इंसान है|
कर्ज तो उतारा जा सकता है, लेकिन एहसान कभी नहीं उतरता।
Inspirational Hindi Life Quotes
घर से मंदिर,मस्जिद,चरज, गुरूद्वारे जाने की फुर्सत नहीं है और इंसान मरने के बाद सीधा स्वर्ग जाना चाहता है।
नींद और निंदा पर जो इंसान विजय पा लेता है उसे आगे बढ़ने से कोई भी रोक नहीं सकता। जब कोई अपना गैर जैसा व्यवहार करने लग जाए तो वो अपना अपना नहीं लगता।
दुनिया में लोगों का नजरिया बदल रहा है जो झूठ बोलते हैं उनके रिश्ते टिके रहते हैं, लेकिन जो सच बोलते हैं उनके रिश्ते टूट जाते हैं।
पैसा सब कुछ नहीं है zindagi में लेकिन हर चीज़ के लिए पैसों की जरूरत होती है। लोग जिंदा इंसान के साथ ठीक से बात तक नहीं करते और मरने के बाद हिला हिला कर पूछते है की तू कुछ बोलता क्यों नहीं ?
किसी के लिए समर्पण करने की कोई मुश्किल नहीं। मुश्किल तो ये है की ऐसा इंसान कहाँ से ढूंढें जो आपके समर्पण पर आपकी कदर करें।
विश्वास ही एक ऐसी एक मात्र ट्रॉफी है जिसे लोग जीतने के बाद अक्सर तोड़ देते हैं। जब तक किसी बात की पूरी जानकारी ना हो तब तक हमें चुप रहना चाहिए।
अगर वर्तमान में खुश रहना है तो अतीत का पछतावा और भविष्य की चिंता छोड़नी पड़ेगी।
अगर आपको जे बातें अच्छी लगी तो एक प्यारा सा कॉमेंट अवश्य करें।
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें