Dhan Ka Upyog | धन का उपयोग

  Dhan Ka Upyog | धन का उपयोग

जी हां,

दुनिया में हर कोई धन कमाता है, अपने अपने तरीके से Dhan Ka Upyog भी करता है, Dhan Ka Upyog हर काम में होता है जो काम प्यार से नहीं होते वहां Dhan Ka Upyog किया जाता है। एक कड़वा सच है Dhan क्या है ये मैने करीब से देखा है, इतना करीब से, ये मैं जानता हूं, जीवन में Dhan का क्या महत्व है मैं बताता हूं, अगर Dhan नहीं है तो कुछ भी नहीं है चलिए विचार करते हैं ।

Dhan Ka Upyog - जीवन मे सब कुछ धन से मिलता है

जो लोग बात करते हैं की मां बाप धन से नहीं मिलते Dhan Ka Upyog करके बच्चे भी नहीं मिलते, अपने बच्चों के बिना भी जीवन अधूरा है, जिन्होंने Dhan Ka Upyog करके बच्चे लिए है कभी उनसे पूछो, जब बो गलती करते हैं |

Dhan Ka Upyog | धन का उपयोग


तो बंदा यहीं सोचता है की काश मेरा अपना होता तो ये आज न होता, तो Dhan के बिना मां बाप की सेवा भी नहीं की जाती, प्यार-प्यार की बातें करने बालों का ज्ञान किताबों और फिल्मों में अच्छा लगाता है हॉस्पिटल में नहीं, प्रचून की दुकान पर नहीं, जिंदगी की हर जरूरत पैसे से पूरी  होती है ज्ञान झाड़ने से नहीं .....

धन को समझना पड़ेगा की जीवन में धन का होना किउं जरुरी है | अपने आसपास में नजर दुड़ाएं और देखें कि जिसके पास पैसा है उसके साथ लोग कैसा ब्वहार करते हैं और जिसके पास पैसा नहीं है उसके साथ लोग कैसा ब्वहार करते हैं | आप खुद ही समझ जाओगे की धन में बहुत ताकत होती है | 

Dhan Ka Upyog - धन न होने से क्या होता

प्यार की बात करें–तो मैंने रिश्ते टूटते देखे हैं धन के बिना, मेरे बेटे को I phone चाहिए जो Dhan से मिलता है ज्ञान बाटने से नहीं, अगर दुनियां मे सबकुछ चाहिए तो Dhan कमाइए जे मत सोचते रहीए कि प्यार से सब मसले हल हो जाएंगे, जिसके पास धन नहीं है कभी उनसे मिला करो जिसके औलाद नहीं है कभी उनसे मिला करो |

यह लेख आप ( Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"

जीवन मे धन ही सब कुछ है जब से मैं बड़ा हुआ हूं एक एक रुपए को तरसा हूं, कभी ऐसे हालात थे हमारे की 50 पैसे की कुल्फी लेने की उकात नहीं थी हमारी अगर आज मेरे पास जो भी है इस धन की वजह से है......

Dhan Ka Upyog :-धन है तो इज्जत है

धरती पर दूसरा भगवान Dhan है, कड़वा सच zindagi ka kadwa sach है लेकिन यहीं सच है, अगर अपको लगाता है कि Dhan Ka Upyog किए बिना जीया जा सकता है, Dhan प्यार नहीं है Dhan Ka Upyog धन मां बाप नहीं है Dhan रिश्ते नाते नहीं है तो एक काम करो आपके पास जो भी है गरीबों को बांट दो फिर अपने घर जाकर बीबी बच्चों को बताओ कि हम सब कुछ गरीबों में बांट दिया है फिर तुम्हें वो खुद ही बता देंगे धन का क्या महत्व है जीवन मे, बिस्वास नहीं होता तो एक बार करके देखलो |

यह भी पढ़ें :- Bewafa Patni Ho To Kya Kare | पत्नी बेवफा हो तो क्या करें

जी हाँ पैसा जीवन में सबसे उपयोगी है | अगर धन है तो समाज में आपकी इज्जत है सब सलाम ठोकते है |अगर Dhan अपने पास नहीं है, तो लोग हमें सड़क पर आते देखकर अपना मुंह फेर लेते हैं |

Dhan Ka Upyog :-जीवन में कितना Dhan कमाएं

मैं तो जे कहता हूं कि Dhan कमाओ कैसे भी करके, बस धन कमाने का तरीका सही होना चाहिए किसी दूसरे का दिल मत दुखाओ, Dhan इतना कमाओ कि सबकी नजरें फटी रह जाए आपकी औलाद को आपके ऊपर फक्र हो, वो आने वाले कल में समाज को गर्व से कहें कि हमारे बाप दादा ने हमारे लिए कुछ किया, याद रखना अगर तुम प्यार व्यार के चक्र में रहे तो आपकी औलाद अपको गालियां देगी, और समाज भी तुम्हे गलत कहेगा की अगर बच्चों को ढंग से पाल पोस नहीं सकते थे तो इसे पैदा क्यूं किया था, ये फिर किसी की गलती नहीं तुम्हारी अपनी गलती है, अक्सर जो लोग किस्मत पर निर्भर रहते हैं उसके हालात ऐसे होते हैं,

Dhan Ka Upyog - Dhan से क्या नहीं होता

आज के जुग मे सब कुछ धन से खरीदा जाता है सिवाए दो चीजों के ||

1. भगवान |

2. जिंदगी |

जे दोनों नज़र नहीं आते, भगवान ने हमें बहुत कुछ दिया है लेकिन हम उनसे सन्तुष्ट नहीं हैं, हमें और चाहिए, बहुत कुछ चाहिए, परिवार में अगर एक बंदा खुश है कि जो है बहुत कुछ है, दूसरों को क्या करोगे परिवार में हर कोई प्यार को समझने बाला नहीं होता, फिर उनको खरीदा जाता है, खरीदने के लिए Dhan चाहिए, प्यार से पेट नहीं भरता, प्यार से जिंदगी की जरूरतें पूरी नहीं होती |

गरीबी इंसान को जीना सिखाती है, अमीरों के लिए जे लोग बिखारी होते है |

*खाना भूखे पेट स्वाद लगता है |

*भूख लगने से पहले मिले तो इंसान नखरे करता है |

*हर चीज़ की कीमत होती है, जिसके पास नहीं है कीमत पता उसको होती है |

*किसी को सलाह देने से किसी की जरूरत पूरी नहीं होती |

*इंसान के पास पैसा होना चाहिए feelings की तो वैसे भी कोई क़दर नहीं करता |


0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें