Jindagi Ke Kadve Sach

Jindagi Ke Kadve Sach

आज मैं आप सभी को जिंदगी के कुछ ऐसे कड़वे सच Jindagi ke Kadve Sach  बताने वाला हूं, जो Kadve तो हैं लेकिन Sach हैं जो पता तो आपको भी है कि कड़वे हैं, आप भी समझते हैं लेकिन मांनने के लिए हर कोई तैयार नहीं होता है यह सुनने और पढ़ने में बहुत ही कड़वे  Kadve लगते है लेकिन आपकी जिंदगी Jindagi के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं ।

jindagi ke kadve sach


हैरान कर देने बाले - Jindagi Ke Kadve Sach


1. सुख और दुःख

आपने शादी में अक्सर देखा होगा बरात में दूल्हा पीछे और बारात बैंड बाजों के साथ आगे चलती है, खुशियां मनाई जाती हैं और वहीं दूसरी तरफ जब किसी की मौत हो जाती है तो मरने वाले की अर्थी आगे और सारे लोग पीछे चलते हैं कहने का तत्पर्य यह है कि जब आप सुखी होते हैं तो पूरी दुनिया आपके आगे आगे चलती हैं लेकिन जब आपके ऊपर कोई दुख आता है तो सारे लोग आपके पीछे हो जाते हैं सब आपका साथ छोड़ देते हैं, यहां तक कि हमारे अपने भी छोड़ जाते हैं ।

2. अमीर और गरीब मे क्या अन्तर होता है 

अपको पाता है जीवन Jindagi में गरीब आदमी गरीब क्यों होता है क्योंकि गरीब आदमी अपने आप को पूरा जीवन अमीर दिखाने के चक्र में लगा रहता है, इसी चक्र में अपना सारा धन खर्च कर देता है लेकिन अमीर आदमी और अमीर इसलिए होता है क्योंकि वो अपने आपको अमीर दिखाता नहीं अमीर बनने में अपना सारा धन उपयोग करता है और अमीर होता है ।


kadve sach in hindi
kadve sach quotes


बिल गेट्स ने कभी किसी से नहीं कहा कि वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी है वो अमीर है इस बात को पूरी दुनिया जानती है ।


लेकिन कुछ लोगों को आपने अपनी Jindagi में ये सब करते देखा होगा जो अपने आप को अमीर दिखाने के लिए नई नई चीजें खरीदते हैं वो भी लोन लेकर या पैसा उधार लेकर चीज भी वो लेते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं होता अपने आपको अमीर दिखाने के लिए अपनी बही चीजें अपको दिखाते रहते हैं ।

लेकिन समझदार और अमीर होने बाली सोच बाला इन्सान बही चीज लेगा जिससे उसे कुछ प्रॉफिट हो ।

यह लेख आप ( Zindagi Ke Kadve Sach Story In Motivation Quotes Hindi Shayari) पर पढ़ रहे हैं "धन्यवाद"


3. इंसान की कीमत
हमेशा याद रखें कि जब तक आप काम के हैं तब तक ही लोग आपकी Ijjat करेंगे  आप को पहचानेंगे क्योंकि दिया जलाने  के बाद लोग माचिस की तीली को फेंक देते है,
चाहे कोई भी इंसान आपका कितना भी खास क्यों ना हो उसे आपकी सफलता तब तक अच्छी लगती है जब तक आप उससे क्रॉस करके आगे न निकल जाएं।

4. झूठी उम्मीद
गोरा होने की साबुन या क्रीम लगाने से दुनिया का कोई भी व्यक्ति आज तक गोरा नहीं हुआ यह बात सारी दुनिया जानती है लेकिन उसके बाबजूद भी हम एक झूठी उम्मीद में उस क्रीम को और साबुन को लगाते हैं । जैसे हम छोटे लोगों को अमीर बनाते हैं,
हार्डवर्क करने से इन्सान अमीर होता है इस बात का डिंडोरा हर कोई पीटता है हमने देखा है आपने भी देखा होगा जो 20 साल पहले रिक्शा चलाते थे वो आज भी रिक्शा ही चलाते हैं किसी ने हबाई जहाज़ नहीं खरीदा ।

5. इंसानियत
सारी की सारी इंसानियत एक ही जगह पर तब नज़र आती है जब किसी को ब्लड चाहिए होता है ब्लड बैंक मे कोई जे नहीं पूछता की जो ब्लड हमें दिया गया है वो किस मजहब के इन्सान का है ।


6. बाप, बेटा, पत्नी
जब तक कोई बेटा खुद बाप नहीं बन जाता तब तक उसे अपने पिता के द्वारा लिया गया कोई भी फैसला गलत लगता है ।
दुनिया की सबसे सस्ती नोकर पत्नी होती है उसे पूरी ज़िंदगी इस भरम में रखा जाता है कि वो इस घर की मालकिन है ।

7. इंसान की गलतियां

हमारी आंखें पूरी दुनिया देख सकती है लेकिन उसी आंख के अंदर जब कुछ चला जाता है तो उसी आंख को नजर नहीं आता ।
उसी तरह इंसान को पूरी दुनिया में गलतियां नजर आती है लेकिन खुद के अंदर क्या गलती है उसे कभी नजर नहीं आती है ।
गलतियां उसी से होती है जो काम करता है निकमे लोगों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही निकल जाती है ।

8. पैसे का क्या करोगे
कुछ बड़े लोग कहते हैं की ज़िंदगी में इतना पैसा कमा कर कहां ले जाओगे सब कुछ यही तो छोड़ कर जाना है और यही कहने वाले लोग अपने सत्संग में प्रवचन सुनाकर आप सभी से लाखों रुपए लेकर चले जाते हैं ।

9. इछाई और बुराई
जब इंसान कोई अच्छा काम करता है तो कोई उसकी प्रसंसा नहीं करता सारी की सारी दुनिया खामोश रहती है लेकिन जब उससे कोई गलती हो जाती है तो पूरी दुनियां हाथ धो कर उसके पीछे पड़ जाती है जे क्यों हुआ जे क्यों किया |


jindagi, ke-kadve sach, shayari
jindagi ke kadve sach shayari


घमंड और पेट जब हद से जायदा बढ़ जाते हैं ।
इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा पाता ।


10. जिम्मेदारी
कहते हैं जिस कॉपी पर सारे विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है आखिर मे वही रफ कॉपी बन जाती है ।

परिवार में भी जिम्मेदार इंसान का यही हाल होता है पूरी Jindagi में जो भी करता अपने दम पर करता है, और अपनो के लिए करता है, आखिर में अकेला रह जाता है ।
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को शमशान में रखकर अपने ही लोग पूछते हैं कि और कितना समय लगेगा ।

kadve, sach status, quotes in hindi
kadve sach status

11. जुबान का रस
बोलने में भी अजीब सी शक्ति होती है कड़वा बोलने वालों का शहद नहीं बिकता और मीठा बोलने वालों की मिर्ची भी बिक जाती है ।

12. सच और झूठ
दुनिया में सबसे ज्यादा सच शराबखाने में बोले जाते हैं जहां लोगों के हाथों में शराब के प्याले होते हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ अदालत में बोले जाते हैं जहां लोगों के हाथों में गीता और कुरान होते है ।

कड़वे हैं लेकिन सच हैं 
अगर आपको सच बोलना और सुनना पसंद है तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं कि हमारा लेख आपको कैसा लगा ।
Thanks

0 टिप्पणियाँ

पोस्ट अच्छी लगे तो comment जरुर करें